उत्तराखंड- इन अधिकारियों को मिलेगा राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक

ख़बर शेयर करें -

स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा उप महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के उप महानिरीक्षक दधिराम को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित जाएगा। इनके अलावा उत्तराखंड पुलिस के साथ अधिकरियों को भी राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक सम्मान से नवाजा जाएगा।
डीजीपी अभिनव कुमार ने सभी पदक विजेता अधिकारियों को बधाई दी है।

जिन अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है. जिसमें अग्निशमन एवं आपात सेवा के पुलिस महानिरीक्षक नीरू गर्ग, पुलिस दूरसंचार के उप महानिरीक्षक जगत राम, जीआरपी अपर पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल समेत अन्य पुलिस अफसर और जवान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में गोलीकांड: दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उधमसिंह नगर पुलिस के पांच जांबाज अफसरों और कर्मचारियों को भी देहरादून में सम्मानित किया जाएगा। पांचों कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशिष्ठ सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से नवाजा जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम

जिनमें इंस्पेक्टर जीतो कंबोज, उप निरीक्षक मनोज धोनी, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल कुलदीप सिंह के नाम शामिल हैं। उत्तराखंड के जिन पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा उनमें नीरू गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखंड, जगत राम पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस दूरसंचार मुख्यालय उत्तराखंड, सरिता डोबाल, अपर पुलिस अधीक्षक, जीआरपी उत्तराखंड, ऋषि बल्लभ कोठियाल, अपर उप निरीक्षक सपु, पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड, हरक सिंह दलनायक एसडीआरएफ उत्तराखंड, दिगम्बर प्रसाद, लीडिंग फायरमैन देहरादून, प्रबोधन सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन देहरादून शामिल हैं।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali