उत्तराखंड-यहाँ सड़क हादसे में दो लोगों की मौत,तीन घायल

ख़बर शेयर करें -

राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में बड़ी खबर कोटद्वार से सामने आ रही है ।यहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि इस सड़क हादसे में 3 लोग घायल हो गए ।

यह भी पढ़ें 👉  दो नाबालिग लड़कियों की कराई जा रही थी शादी, पहुंच गई पुलिस

जानकारी के अनुसार कोटद्वार के रिखणीखाल ब्लॉक के बसड़ा मोटर मार्ग पर मैक्स सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पांच लोग बड़ाई गांव से क्रिकेट मैच जीतकर लौट रहे थे। बैरुखाल बैंड के पास सड़क पर गिरे पत्थर से बचने के प्रयास में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर ऊपर से नीचे सड़क की और गिर गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) DGP का बड़ा एक्शन, घटना मे सम्मिलित तीनों पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित, विभागीय कार्यवाही के भी आदेश जारी


शाम होने के कारण घटना का पता देर रात चला। रात करीब 10:30 बजे ग्रामीणों ने 108 से घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  किशोरी को बनाया हवस का शिकार, इस इलाके से उठा लाई पुलिस


घायल:
राहुल(30) पुत्र लाल बहादुर, निवासी कंदरयी रिखणीखाल।
रोहित (24) पुत्र सतीश चंद्र, निवासी कंदरयी रिखणीखाल।
नितिन(25) पुत्र सतीश चंद्र, निवासी कंदरयी रिखणीखाल।
मृतक:
सत्यप्रकाश(46) पुत्र हीरा लाल। निवासी ग्राम कंदरयी रिखणीखाल।
रमेश चंद्र (52) पुत्र रति राम। निवासी ग्राम आम डंडा पल्ला रिखणीखाल।