Uttarakhand weather:-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी, इन जिलों में ओलावृष्टि, झक्कड़ चलने के साथ भारी बारिश की संभावना का अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

Uttarakhand weather

देहरादून:-(Weather) राज्य मे एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना जताई जा रही है।इस हफ्ते मौसम में परिवर्तन रहा आगे भी बरसात का अलर्ट जारी किया है।Uttarakhand weather

वहीं एक बार फिर मौसम विभाग द्वारा बुधवार को जारी दोपहर 11:०० बजे तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान मे फिर बारिश का आँरेंज अलर्ट जताया है।Uttarakhand weather

यह भी पढ़ें 👉  जिला अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर ‌स्थापित होगा ब्लड बैंक और निक्कू वार्डः डीएम

वहीं मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए दोपहर11:०० बजे से दोपहर 2:oo बजे तक राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी,रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल,बागेश्वर, पिथोरागढ़,जनपदों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा,गर्ज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने बताई है।Uttarakhand weather

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीणों ने आवारा जानवरों से निजात दिलाने को लेकर तहसील लालकुआं में किया प्रदर्शन,आक्रोश 

चेतावनी (वाच) वहीं राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी,रुद्रप्रयाग,बागेश्वर तथा पिथोरागढ़ जनपदों के कहीं कहीं तीव्र बौछार,ओलावृष्टि झक्कड़ 50 से 60 किलोमीटर से बढ़कर 70 किलोमीटर चलने की संभावना का अलर्ट जारी।Uttarakhand weather

यह भी पढ़ें 👉  युवती से लंबे समय तक ‌करता रहा दुष्कर्म, फिर बनाया गर्भपात का दबाव

वहीं राज्य के देहरादून, टिहरी तथा उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना।Uttarakhand weather