Uttarakhand weather Dehradun weather weather Haridwar weather Nainital weather Udham Singh Nagar weather
Uttarakhand weather-राज्य में हो रही ठंड़ के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य में पड़ रही भीषण कड़ाके की ठंड के बीच 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।सुबह 6:00 से लेकर 9:00 तक मौसम विभाग ने हरिद्वार तथा उधमसिंह नगर जनपदों में सुबह तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में इन जनपदों के कुछ स्थानों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की है।Uttarakhand weather Dehradun weather weather Haridwar weather Nainital weather Udham Singh Nagar weather
मौसम विभाग का कहना है इसके अलावा इन जनपदों के अनेक स्थानों में माध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है जबकि शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून,पौड़ी गढ़वाल,पिथौरागढ़, बागेश्वर,अल्मोड़ा,चंपावत,नैनीताल,जनपदों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की भी संभावना जताई है।
वहीं मौसम विभाग ने हरिद्वार और उधमसिंह नगर मे घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की है।Uttarakhand weather Dehradun weather weather Haridwar weather Nainital weather Udham Singh Nagar weather


