Uttarakhand weather:-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान,3 घंटे इन जिलों मे गर्जन वाले बादल विकसित होना और बारिश होने की संभावना

ख़बर शेयर करें -

Uttarakhand weather,weather

देहरादून:-(Weather) राज्य मे एक हफ्ते मौसम साफ रहा है।एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना जताई गई है। कुछ दिन से कुछ परिवर्तन हुआ था जिससे दोपहर में तापमान मे भी वृद्धि हुई है।वहीं एक बार फिर मौसम विभाग द्वारा शनिवार को जारी दोपहर 5:०० बजे तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान मे फिर बारिश का येलो अलर्ट जताया है।Uttarakhand weather,weather

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख उम्मीदवारों की मेहनत पर पलीता, पेपर लीक मामले में घिरी यूकेएसएसएससी 

वहीं मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए सायं5:00 बजे से सायं 8:०० बजे तक राज्य के टिहरी,उत्तरकाशी,पौड़ी,चमोली,रुद्रप्रयाग,बागेश्वर तथा पिथोरागढ़,जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होना,हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है।Uttarakhand weather,weather

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

चेतावनी (वाच) वहीं राज्य के रुद्रप्रयाग, चमोली,बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों मे कई-कई आकाशीय बिजली चमकने के साथ-साथ झक्कड़ चलने/ओलावृष्टि की संभावना का येलो अलर्ट जारी।Uttarakhand weather,weather

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(नैनीताल) सीएम धामी सोमवार को जनपद भ्रमण पर, पढ़िये पूरा कार्यक्रम

Ad_RCHMCT