Uttarakhand weather-अभी-अभी, अगले 3 घंटों में ऑरेंज अलर्ट, आंधी/बिजली/ओलावृष्टि/तेज हवा और तीव्र से बहुत तीव्र दौर होने की संभावना

ख़बर शेयर करें -

Uttarakhand weather-राज्य में आज मौसम में करवट ले ली है।पहाड़ी इलाकों मे बरफबारी हो रही है तो तराई इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बुधवार को हल्द्वानी दौरे पर रहेंगे सीएम धामी, ये है कार्यक्रम

वहीं मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 3 घंटों में ( ऑरेंज अलर्ट दिनांक 06 Oct 2025, 05:50 PM बजे से दिनांक 06 Oct 2025, 08:50 PM बजे तक )

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं की मेहनत, गाँव की तरक्की: ‘बाजयल’ से बदलेंगे जीवन के रंग

जनपद – अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, पिथौरागढ, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर यथा-बद्रीनाथजी, थराली, कर्णप्रयाग, मुनस्यारी, दुग्तु, डीडीहाट, गंगोलीहाट, बेरीनाग, टनकपुर, रुद्रपुर, मुक्तेश्वर, कोटद्वार, रानीखेत चौखुटिया तथा इनके आस पास के क्षेत्र में मध्यम वर्षा के साथ आंधी/बिजली/ओलावृष्टि/तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटा) और तीव्र से बहुत तीव्र दौर होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) धामी कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़े
Ad_RCHMCT