Uttarkashi update- भीषण अग्निकाण्ड मे कई मकान जले, महिला की मौत

ख़बर शेयर करें -

अग्निकाण्ड

तहसीलदार गोरी द्वारा दूरभाष पर दिनांक 26.01.2025 की रात्री 10.40 बजे तहसील मोरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सावणी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुयी थी। सूचना प्राप्त होने पर आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी द्वारा तत्काल राजस्व टीम/एस०डी०आर०एफ०/ फायर सर्विस/पुलिस / वन विभाग/स्वास्थ्य विभाग/पशुपालन विभाग आदि टीमों को मय उपकरणों सहित मौके के लिय रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

टीम फायर सर्विस गोरी, नौगांव, पुरोला टीम/थाना मोरी पुलिस टीम गौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से उक्त आग को रात्री 02:41 बजे काबू किया गया। 09 मकान पूर्ण रूप से जल चुके है जिसमे लगभग 15-18 परिवार निवास करते थे इसके अतिरिक्त 02 मकानों को आग से बचाने हेतु पूर्ण रूप से तोडा गया है, इसके अतिरिक्त ०3 भवनों को आंशिक रूप से तोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है बताया जा रहा है। किताब सिंह के घर में पूजा का दीया जल रहा था जिससे आग लगना बताया गया है इस पूरे घटनाक्रम में लगभाग 22-25 परिवार प्रभावित हुए है उप जिलाधिकारी पुरोला/तहसीलदार मोरी मौके पर मौजूद है। इसके अतिरिक्त 01 महिला की आग में जलने से मृत्यु हुयी है।

Ad_RCHMCT