Uttrakhand Mausam- अभी-अभी-अगले 03 घंटों मे ऑरेंज अलर्ट, नैनीताल, रामनगर, चौखुटिया सहित इन इलाकों में भारी वर्षा/तेज बारिश के साथ गरज/बिजली गिरने की संभावना

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand Mausam-राज्य में हो रही भारी बारिश के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले 03 घंटों मे ( ऑरेंज अलर्ट दिनांक 13.08.2025, 09:30 PM बजे से 14.08.2025, 00:30 AM बजे तक )

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-देखिये नैनीताल जिले के विजयी सभी ब्लॉक, ज्येष्ठ, कनिष्ठ प्रमुखों की सूची, कौन कितने मतों से जीता

जनपद – चमोली, पौडी गढ़वाल, रूद्र प्रयाग, टिहरी गढ़वाल, अल्मोडा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ, उधम सिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों पर यथा– देवप्रयाग,

यह भी पढ़ें 👉  इस जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत, भाजपा को झटका

कर्णप्रयाग, लैंसडाउन, थराली, मुनस्यारी, कपकोट, डीडीहाट, डुगटू, चौखुटिया, कौसानी, लोहाघाट, राम नगर, लालकुआं, बेरीनाग तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी वर्षा/तेज बारिश के साथ गरज/बिजली गिरने की संभावना है।

Ad_RCHMCT