Uttrakhand news-पहाड़ मे गौवंश हत्या का सनसनीखेज खुलासा,ग्रामीण करता था हत्यारों को मदद,04 अभियुक्त गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

SSP अल्मोड़ा के निकट निर्देशन/पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने भतरौजखान क्षेत्र में हुई गौवंश को काटने की घटना का किया पर्दाफाश, 04 अभियुक्त गिरफ्तार,गौवंश को काटने में प्रयुक्त हथियार व पिकप बरामद

कुशल नेतृत्व,टीम वर्क व दिन-रात पुलिस टीम द्वारा की गई कड़ी मेहनत का परिणाम है कि 03 दिनों के भीतर ही संवेदनशील ब्लाइंड केस का सफल अनावरण हो पाया

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा की जा रही थी पल-पल की मॉनिटरिंग और दे रहे थे आवश्यक दिशा-निर्देश,

एसएसपी अल्मोड़ा ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 5,000 रुपए के नगद इनाम से किया पुरस्कृत

शुक्रवार को थाना भतरौजखान को सूचना मिली कि रिची और मोहनरी रोड पर अज्ञात अभियुक्तों द्वारा गौवंश के सिर, पैर व पेट के अन्दरुनी भाग काटकर फेंके है, जिस पर एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में भतरौजखान थाने में एफआईआर नं0- 20/2024 धारा 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC परीक्षा विवाद: जांच आयोग ने सीएम धामी को दी रिपोर्ट, सीबीआई जांच की सिफारिश

देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिफ्तारी के लिए सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के नेतृत्व में टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गए।

एसएसपी द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया गया, थाना भतरौजखान/आस-पास के थानों के पुलिस बल/जनपद पुलिस, एसओजी, एलआईयू व सर्विलांस टीमों को एक्टिव किया गया।घटना के खुलासे के लिए गठित टीमों से पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही थी। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए दिनांक 05.05.2024 को ब्लाइंड केस का सफल अनावरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-छोई ग्रामीण क्षेत्र को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान से बाहर करने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन


सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद लगातार तीन दिनो से भतरौजखान क्षेत्र में मौजूद थे और टीमो को गाईड कर रहे थे। सीओ अल्मोड़ा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी, एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला व पुलिस टीम द्वारा दिन-रात लगातार सुरागरसी-पतारसी व सूचनाओं का संकलन करते हुए अभियुक्तों के बारे में जानकारी जुटायी गयी। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों से दिनांक 05.05.2024 को 03 तीन अभियुक्त (सलीम, इसराइल व इमरान) को कस्बा भतरौजखान पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी व आज दिनांक 06.05.2024 को विवेचना में प्रकाश में आये अभियुक्त हरी सिंह कडाकोटी उर्फ हरदा को रामनगर रोड भतरौजखान से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भ्रष्टाचार का खुलासा, यह अधिकारी निलंबित

पुरस्कार-एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामलें का खुलासा व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का उत्साहवर्धन के लिए 5000/- रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
1-सलीम उम्र- 47 वर्ष पुत्र जमील निवासी नरपतनगर थाना स्वार, रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम बधाण,भतरौजखान जिला अल्मोड़ा
2-इसराइल उम्र- 40 वर्ष पुत्र खलील निवासी दड़ियाल थाना टाण्डा, रामपुर उत्तर प्रदेश
3-इमरान उम्र- 23 वर्ष पुत्र कयूम निवासी मुड़ियाकला थाना बाजपुर जिला उधमसिंहनगर
4-हरी सिंह कडाकोटी उर्फ हरदा उम्र- 54 वर्ष पुत्र अमर सिंह निवासी सूणी,भतरौजखान जिला अल्मोड़ा

बरामदगी-
02 कुल्हाडी, 04 छुरिया, 01 अदद नुकीलीनुमा लोहे की रोड, धार लगाने वाला पत्थर, 02 रस्से, सीजशुदा वाहन UK04-CA-0628 पिकप

Ad_RCHMCT