Uttrakhand weather-आज इन जिलों मे भारी बारिश की संभावना, पढ़े मौसम पूर्वानुमान

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal Uttrakhand Mausam alert

राज्य मे बदलते मौसम व शुक्रवार को कई इलाकों में हुई मुसलाधार बारिश के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की है।

मौसम पूर्वानुमानः उत्तराखंड के सभी जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा / गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: महिला पटवारी और कानूनगो के साथ अभद्रता, सरकारी दस्तावेज फाड़ने का आरोप

मौसम चेतावनी (अलर्ट): राज्य के नैनीताल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चम्पावत तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।

राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने । वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर । झोकेदार हवाएँ (40-50 कि.मी./घंटा) चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लैक फिल्म और दो हूटरः दरोगा और भाजपा नेता पर पुलिस का शिकंजा

राज्य के हरिद्वार तथा उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र दौर । झोकेदार हवाएँ (40-50 कि. मी./घंटा) चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे कोसी नदी का सहारा लेकर तस्कर फरार, आबकारी टीम ने भारी मात्रा मे कच्ची शराब पकड़ी, video

Weather Forecast for uttarakhand Weather Forecast corbetthalchal.in Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Haridwar weather Udham Singh Nagar weather weather Pithoragarh weather Chamoli weather Tehri weather

Uttrakhand weather

Ad_RCHMCT