बड़ी खबर-(उत्तराखंड) निजी वाहन में विधायक लिख बोर्ड, बजा रहे थे हूटर……….वाहन सवार युवकों की पुलिस ने निकाली हेकड़ी की चालानी कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

“ऑपरेशन लगाम” के तहत सरेआम यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन पर लगाई गई चालान रूपी लगाम।

निजी वाहन में विधायक लिखे बोर्ड का प्रयोग कर बजा रहे थे हूटर।

वाहन सवार युवकों की रुद्रप्रयाग पुलिस ने निकाली हेकड़ी और की गयी चालानी कार्यवाही।

जनपद रुद्रप्रयाग में प्रचलित यात्रा काल में देश-विदेशों से प्रतिदिवस अत्यधिक संख्या में यात्रियों व यात्री वाहनों का आवागमन हो रहा है। जनपद पुलिस के स्तर से सुगम यातायात व्यवस्था बनाये जाने हेतु वाहनों का आगम/निर्गम (एन्टी व एक्जिट) कराया जा रहा है। पुलिस के स्तर से प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाये रखने में दिन-रात एक किया जा रहा है ताकि आम-जनमानस सहित जनपद में आ रहे यात्रियों को निर्बाध यातायात व्यवस्था मिल सके। केदारनाथ यात्रा में आने वाले वाहनों को सीतापुर व सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत पार्किंग में खड़ा करवाया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) यहाँ भारी बारिश के चलते कल स्कूलों मे एक दिन का अवकाश घोषित


जनपद में नियुक्त निरीक्षक यातायात कैलाश चन्द्र शर्मा अधीनस्थ पुलिस बल सहित यातायात व्यवस्थाओं के संचालन हेतु सीतापुर-सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत थे, उन्होने देखा कि यात्री वाहनों के बीच एक काले रंग का स्कॉर्पियो वाहन हूटर का प्रयोग करते हुए अन्य वाहनों को ओवरटेक कर आगे आने का प्रयास कर रहा था। उक्त वाहन को पुलिस बल द्वारा रुकने का इशारा करते हुए रुकवाया गया तो स्कॉर्पियो वाहन संख्या RJ 06UC1557 के फ्रन्ट पर विधायक लिखा बोर्ड लगा पाया गया। चूंकि वाहन पर निजी नम्बर प्लेट लगा हुआ था और वाहन पर इस प्रकार से किसी भी महानुभाव के पद का उपयोग किया जाना और हूटर बजाना मोटर वाहन नियमों का उल्लंघन था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-राज्य में भू उपयोग उल्लंघन के मामलों में की गई कार्यवाही

हालांकि इस वाहन में कोई मा0 विधायक जी भी बैठे होने नहीं पाये गये। निरीक्षक यातायात रुद्रप्रयाग ने वाहन चालक सहित वाहन सवार सभी युवकों को हिदायत देते हुए इनके द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए विधायक लिखे बोर्ड व हूटर को उतरवाकर जब्त किया गया।

Ad_RCHMCT