Uttrakhand weather-इन इलाकों मे आज भी बारिश,गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand weather Nainital weather weather Udham Singh Nagar weather Chamoli weather Haridwar weather

मौसम पूर्वानुमान.-राज्य के उत्तरकाशी,चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में तथा शेष पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं लोकेदार हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  चलती फुर्ती, थम गई लूट — हल्द्वानी पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया कमाल

चेतावनी (वाच) राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी है।जिसको लेकर येल़ो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने प्रातः6 बजे तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी,चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों मे कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने झोंकेदार (30-40)kmph चलने की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान, फिर बदलेगा मौसम, कुमाऊं मंडल समेत इन जिलों में बारिश के आसार

वहीं कहीं-कहीं बिजली गिरने से जानमाल का खतरा है वहीं झ़ोंकेदार हवाओं से कच्चे मकानों/असुरक्षित मकानों मे हल्का नुकसान हो सकता है।Uttrakhand Uttrakhand weather Nainital weather weather Udham Singh Nagar weather Chamoli weather Haridwar weather

Ad_RCHMCT