Uttrakhand weather-मौसम बिगड़ने की संभावना,इन जिलों मे गर्जन के साथ ओलावृष्टि,तेज हवाओं की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

Weather Forecast for FOR UTTARAKHAND

मौसम पूर्वानुमानः-राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ वर्षा तथा शेष जनपदों के कुछ स्थानों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) कैबिनेट द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़े विस्तार से

चेतावनीः- (अलर्ट) राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चमोली, टिहरी, पौड़ी तथा हरि‌द्वार जनपदों में कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने,ओलावृष्टि झोंकेदार हवाएं (30-40kmph) चानने की संभावना ।

(वाच) राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा चम्पावत, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, झोंकेदार हवाएं (30-40kmph) चलने की संभावना।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) सीएम धामी ने इन कर्मियों के हित में लिया बड़ा फैसला

nagar districts of Uttarakhand.

FOR DEHRADUN

Sun Rise: 05:36 IST, Sun Set: 18:54 IST, Moon Rise:23:24 IST, Moon Set: 09:18 IST मौसम पूर्वानुमानःआसमान में आशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वर्षा गर्जन के साथ झौकेदार हवाएं (30-

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः धामी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर

40kmph) चलने की संभावना। अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमशः 35°C & 21°C के लगभग रहने की

संभावना है।

Ad_RCHMCT