प्रधानाचार्यों के रिक्त पद पदोन्नति से भरे जाएं-मठपाल

ख़बर शेयर करें -

राजकीय विद्यालयों में प्रधानाचार्यों  के पदों को आयोग से भरे जाने की विज्ञप्ति निकलते ही शिक्षक आग बबूला हो गए हैं।राजकीय शिक्षक संघ ने बैठकर कर इस विज्ञप्ति को निरस्त किए जाने और रिक्त सभी पदों को पदोन्नति से भरे जाने की मांग की है।

राजकीय इंटर कालेज में हुई बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय नेता पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल ने कहा आयोग से प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों को भरे जाने की विज्ञप्ति का निकलना राजकीय शिक्षकों के साथ वादा खिलाफी है।पूर्व में संगठन से हुई वार्ता में वरिष्ठ अधिकारियों और विभागीय मंत्री डा धन सिंह रावत जी ने इस मुद्दे पर शिक्षक हित में फैसला लिए जाने का वादा किया है।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में गोलीकांड: दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

चुनाव को देख सभी को उनकी मांग के अनुरूप तोहफे दिए जा रहे हैं परंतु राजकीय शिक्षकों को पूर्व से मिल रही सुविधाओं को भी छीना जा रहा है।पूर्व ब्लाक उपाध्यक्ष बालकृष्ण ने इस मुद्दे पर एकजुट हो आंदोलनात्मक पहलकदमी लिए जाने की वकालत की।वक्ताओं ने कहा एक ओर वर्षों से शिक्षकों को पदोन्नति नहीं दी गई है दूसरी ओर इस तरह के फरमान जारी कर शिक्षक समुदाय को हतोत्साहित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नाम बदलकर किशोरी से मिलने पहुंच गया रिहान, इस तरह चढ़ा हत्थे

बैठक में नवेंदु मठपाल,बालकृष्ण चंद
शैलेंद्र भट्ट,महेश रावत,संत कुमार सिंह,उमराव सिंह पडियार,दयानंद शर्मा, जया बाफिला,कमला पाठक,मीना बिष्ट, बीना मेहरा, रश्मि देवी मौजूद रहे

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali