यहां अनियंत्रित होकर नदी ‌में गिरा वाहन, तीन लोगों की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। गढ़वाल मंडल से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य के घायल होने की खबर है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गर्जिया मेला-गर्जिया में प्रशासन की बैठक: सुरक्षा, पार्किंग और महिलाओं की सुविधा पर विशेष ध्यान

जानकारी के अनुसार यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर गंगोत्री हाईवे के पास बिशनपुर क्षेत्र में हुआ है। यहां आर्य विहार आश्रम के समीप वाहन अनियंत्रित हुआ और भागीरथी नदी में जा समाया। वाहन में चालक समेत 6 लोग सवार बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (रामनगर) रणजी ट्रॉफी- उत्तराखंड व रेलवे का मैच ड्रॉ, पहली पारी में बढ़त के आधार पर उत्तराखंड को तीन अंक

इस हादसे की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है। टीम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। जबकि नदी से शवों को निकाला जा रहा है। 

Ad_RCHMCT