रामनगर सीटीआर सीमा पर टूटी दीवार बनवाने के लिए ग्रामीणों ने दिया धरना

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-तीन सप्ताह पूर्व कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा पर स्थित सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए गुरुवार को चोरपानी गांव के ग्रामीणों ने टूटी दीवार के समक्ष धरना देकर दीवार बनवाने की मांग की।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में दिए गए धरने के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि सुरक्षा दीवार टूटे होने को तीन सप्ताह से अधिक का समय होने के बाद भी कॉर्बेट प्रशासन ने इसकी कोई सुध नहीं ली है। जिससे बरसात होने पर वन क्षेत्र का सारा पानी ग्रामीणों के घरों में घुस रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खेल महाकुंभ- बॉक्सिंग में इन खिलाड़ियों ने जीत स्वर्ण और रजत पदक

अत्यधिक बरसात होने की स्थिति में वन क्षेत्र का मलवा गांव में तबाही मचा सकता है। सुरक्षा दीवार टूटने के कारण जहां एक ओर वन्य जीवों के गांवों में घुसने की आशंका बनी हुई है तो दूसरी ओर संवेदनशील कॉर्बेट पार्क में अवैध घुसपैठ का खतरा बना हुए है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह दीवार पिछले दो साल तीन बार टूट चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- तमंचे से वारदात को अंजाम देने की फिराक में था शातिर, पुलिस ने दबोचा

लेकिन कॉर्बेट प्रशासन दीवार के निर्माण के नाम पर केवल लीपापोती का प्रयास कर रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दीवार बनाकर ग्रामीणों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए तो इसके बाद ग्रामीण कॉर्बेट मुख्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे। इस मौके पर विक्रम भट्ट, इंदर नेगी, मनोज कठेत, मनोज जोशी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali