भवाली/नैनीताल। कॉर्बेट हलचल
वोकल फॉर लोकल के प्रोत्साहन देने को नैनीताल जिले में स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की पहल पर नगर पालिका परिसर भवाली में साप्ताहिक बाजार शुरू किया गया है।
बुधवार को स्वयं सहायता समूहों ने स्टॉल लगाकर अपने उत्पादों की बिक्री की। इस मौके पर डीएम ने कहा कि प्रथम चरण में भवाली में साप्ताहिक बाजार की शुरुआत की गई है। भवाली में स्वयं सहायता समूह के लिए प्रत्येक बुधवार और रविवार को बाजार लगेगी। बाद में पूरे जिले में स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए रामनगर, हल्द्वानी, नैनीताल और मुक्तेश्वर आदि जगहों पर भी साप्ताहिक बाजार लगाए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि इन बाजारों के लगने से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा, और छोटे-छोटे उद्यमियों का विकास होगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट के बीच आत्मनिर्भर भारत की शुरूआत की थी। इसके लिए देश में बने उत्पादों को प्रयोग में लाया जाए। इसके लिए हमें अधिकाधिक लोगों में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा स्थानीय उत्पादों को बढावा देने से जहां हमारे पर्वतीय लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी वही पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन भी रूकेगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा और अधिशासी अधिकारी संजय कुमार की ओर से स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित किया गया।