विवादित भूमि में बनी दीवार तोड़ने से रोका तो पड़ोसियों ने महिला से कर डाली मारपीट, जान से मारने की धमकी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक महिला ने पड़ोसियों पर विवादित भूमि की दीवार तोड़ने के प्रयास और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में हरिपुर पूर्णानंद गोरापड़ाव निवासी कमला देवी ने कहा है कि उसका अपने पड़ोसी मनोज भट्ट से जमीनी विवाद चला आ रहा है। यह विवाद वर्तमान में तहसील में विचाराधीन है। आरोप है कि मनोज भट्ट आए दिन इस भूमि पर बनी दीवार को तोड़ने का प्रयास कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) मांस प्रकरण, वांछित अभियुक्त खताड़ी से गिरफ्तार

विरोध पर मनोज और उसके परिजन उसके व उसके परिवारजनों के साथ मारपीट करते रहते हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT