विधवा बहू का बेटी की तरह किया कन्यादान, गिफ्ट में दी कार और जेवरात

ख़बर शेयर करें -

सहारनपुर। कॉर्बेट हलचल

सहारनपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव सांवत खेड़ी के रहने वाले पूर्व प्रधान जगपाल सिंह के बेटे की शादी के महज तीन महीने बाद ही मौत हो गई। ससुर बेटे के दुख के साथ-साथ बहू की जिंदगी को खराब होता नहीं देख पाए। इस पर ससुर ने समाजिक तानो-बानों की परवाह नहीं की और अपनी विधवा बहू का धूमधाम से पुनर्विवाह कराया। इतना ही नहीं ससुर ही बहू के लिए रिश्ता लाया और बेटी की तरह घर की दहलीज से उसे विदा भी किया। इस तरह आज के समाज के लिए नजीर बने जगपाल ने अपनी विधवा हो चुकी बहू को नई जिंदगी दे दी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड मे दो दिन मे खोली जाएं बंद सड़कें.....जो नहीं खुल पाएंगी उसका कारण करना होगा स्पष्ट

वर्ष 2021 में हुई थी शादी

सांवतखेड़ी गांव के पूर्व प्रधान जगपाल सिंह के बेटे शुभम राणा की शादी पिछले साल 2021 में मेरठ जिले के गांव सलावा की रहने वाली मोना से हुई थी। इस शादी के करीब तीन महीने बाद ही शुभम की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बेटे की मौत ने जगपाल सिंह को तोड़ दिया। जब वह घर में अपने बेटे की नई-नवेली दुल्हन को देखते थे तो उन्हे लगता था कि इस घटना के बाद मोना का पूरा जीवन खराब हो जाएगा। इसी दौरान जगपाल सिंह ने ठान लिया कि पुत्रवधु का जीवन खराब नहीं होने देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर ग्रोइंग बड्स स्कूल में धूमधाम से मनाया हिंदी दिवस

बहू को बना लिया बेटी

बेटे की मौत के बाद जगपाल सिंह पुत्रवधु के आगे के जीवन को लेकर चिंतित रहने लगे। उन्होंने नजीर पेश करते हुए बहू को बेटी बना लिया और उसके लिए रिश्ता तलाशने लगे। इस तरह जगपाल ने पुत्रवधु का पुनर्रविवाह कराया। समाज और रिश्तेदारों ने कई बार जगपाल सिंह को टोका लेकिन उन्होंने किसी भी परवाह नहीं की। जगपाल सिंह ने साफ कह दिया कि वह किसी भी कीमत पर अपनी बहू का जीवन खराब नहीं करेंगे।