अवैध संबंध में पत्नी ने प्रेमी संग मिल पति को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है।  किच्छा कोतवाली क्षेत्र के मल्ली देवरिया में पत्नी पारूल ने अपने प्रेमी रईस अहमद के साथ मिलकर पति हरीश की हत्या कर दी और शव को खेतों में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ग्राम मल्ली देवरिया निवासी हरीश (40) 15 मार्च की रात घर से लापता हो गया था। दो दिन बाद, 17 मार्च को उसका शव समीप स्थित गेहूं के खेत में पाया गया। इस दौरान, मृतक की पत्नी पारूल ने पुलिस में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह का स्पष्ट पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को मिलने जा रहा है कैंसर का सुपरस्पेशलिटी हब, हल्द्वानी में बन रहा हाईटेक अस्पताल

मृतक के भाई शंकर ने पुलिस को जानकारी दी कि वह संदेह करता है कि पारूल का अवैध संबंध रईस अहमद से था, जो उनके घर के आसपास आता-जाता था। उन्होंने बताया कि 15 मार्च को रईस को पारूल के घर के पास देखा था। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और बुधवार को पारूल और रईस को हिरासत में लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, देहरादून, नैनीताल सहित कई जिलों में अलर्ट जारी

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या की साजिश स्वीकार की। पारूल ने बताया कि हरीश हमेशा उसे पीटता था और उसे छुटकारा पाने के लिए उसने रईस को बुलाया था। 15 मार्च की रात, रईस ने हरीश के हाथ-पैर पकड़े, जबकि पारूल ने तकिए से उसका मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को बाद में रईस ने कंधे पर लादकर गेहूं के खेत में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025, शिकायत व समस्या के लिए mail id व फोन नम्बर जारी

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तकिया और दोनों आरोपियों के मोबाइल बरामद कर लिए हैं। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Ad_RCHMCT