बारिश के बिना ही बढ़ी सर्दी, मौसम विभाग ने जारी किया शुष्क मौसम का अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदलता नजर आ रहा है। नवम्बर का आखिरी सप्ताह चल रहा है, लेकिन अभी तक बारिश नहीं होने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसके चलते पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक सिहरन भरी ठंड का असर महसूस किया जा रहा है। नैनीताल से लेकर देहरादून तक मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान में गिरावट से ठंड और बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉   डंपर 100 मीटर गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत—एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

नैनीताल और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद कोहरा छा जाने से ठंड और तीव्र हो गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। पोस्ट-मॉनसून बारिश न होने के कारण दिन और रात के तापमान में अंतर साफ दिखाई दे रहा है। सुबह और शाम की ठंड बढ़ रही है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी कोहरा छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: जंगल में मिली 161 जैलेटिन रॉड, सल्ट पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा — बम डिस्पोज़ल व डॉग स्क्वायड ने किए सैंपल कलेक्ट, वीडियो

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट और रात के न्यूनतम तापमान में कमी से ठंड और बढ़ रही है।

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 26 नवंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। सामान्यत: नवंबर में औसत 9.5 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार प्रदेश में बारिश का आंकड़ा शून्य ही दर्ज हुआ है। पूरे उत्तराखंड में औसत 4.4 मिमी बारिश होती है, जो अभी तक शून्य ही रही।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश अध्यक्ष पर फैलाए गए भ्रामक दुष्प्रचार के विरोध में कांग्रेस हुई सख्त

मौसम विभाग का कहना है कि बारिश होने पर तेज़ ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना है, लेकिन फिलहाल कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रभाव जारी रहेगा।

Ad_RCHMCT