बारिश के बिना ही बढ़ी सर्दी, मौसम विभाग ने जारी किया शुष्क मौसम का अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदलता नजर आ रहा है। नवम्बर का आखिरी सप्ताह चल रहा है, लेकिन अभी तक बारिश नहीं होने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसके चलते पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक सिहरन भरी ठंड का असर महसूस किया जा रहा है। नैनीताल से लेकर देहरादून तक मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान में गिरावट से ठंड और बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, 3 बाइकें बरामद

नैनीताल और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद कोहरा छा जाने से ठंड और तीव्र हो गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। पोस्ट-मॉनसून बारिश न होने के कारण दिन और रात के तापमान में अंतर साफ दिखाई दे रहा है। सुबह और शाम की ठंड बढ़ रही है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी कोहरा छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में किसान आत्महत्या केस, वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट और रात के न्यूनतम तापमान में कमी से ठंड और बढ़ रही है।

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 26 नवंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। सामान्यत: नवंबर में औसत 9.5 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार प्रदेश में बारिश का आंकड़ा शून्य ही दर्ज हुआ है। पूरे उत्तराखंड में औसत 4.4 मिमी बारिश होती है, जो अभी तक शून्य ही रही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः होटल में दर्दनाक हादसा, होटल के कमरे में युवक ने खुद को मारी गोली

मौसम विभाग का कहना है कि बारिश होने पर तेज़ ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना है, लेकिन फिलहाल कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रभाव जारी रहेगा।

Ad_RCHMCT