तीन दिन तक बाथरूम में फंसी महिला, मौत नजदीक देख लिपस्टिक से लिख दी वसीयत

ख़बर शेयर करें -

एक महिला के अपने ही घर के बाथरूम में तीन दिन तक फंसे रहने का मामला सामने आया है। जब उसने अपने बचने की उम्मीद खो दी, तो अपनी लिपस्टिक से बाथरूम में अपनी वसीयत लिख दी।

बाथरूम का लॉक हो गया था जाम
दरअसल, थाईलैंड में रहने वाली 54 साल की एक महिला बाथरूम में नहाने गई थी। नहाने के बाद जब उसने बाहर आने के लिए दरवाजा खोला तो वह जाम हो गया। बाथरूम के दरवाजे का लॉक जाम होने के कारण महिला अंदर ही फंस गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दो मंजिला आवासीय गौशाला में धधकी आग, 14 पशुओं की मौत

किसी ने नहीं सुनी चीख
थाईलैंड के अख़बार द मिरर के मुताबिक, महिला चौथी मंजिल पर अकेले रहती थी। इसलिए उसकी चीख-पुकार किसी को सुनाई नहीं दी। रातभर वह मदद के लिए पुकारती रही। इसी तरह तीन दिन बीत गए और महिला बाथरूम में ही फंसी रही। उसने मान लिया था कि अब वह नहीं बच पाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल

बाथरूम में क्या लिखा
हताश हो चुकी महिला ने लिपस्टिक से बाथरूम की दीवार पर अपनी वसीयत लिख डाली, ताकि उसके मरने के बाद परिजन संपत्ति का बंटवारा कर सके। इसके साथ उसने अपने करीबी लोगों के लिए एक आखिरी मैसेज भी दीवार पर लिखा। 54 वर्षीय महिला ने लिखा था-
‘मैं जिंदा रहने के लिए नल का पानी पी रही हूं और अगर यह खत्म हो जाता है तो मैं शायद मर जाऊंगी। मैं मदद के लिए चिल्ला रही थी, लेकिन कोई नहीं आया।’

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दो मंजिला आवासीय गौशाला में धधकी आग, 14 पशुओं की मौत

तीन दिन बाद पहुंचे परिजन
हालांकि तीन दिनों बाद तक जब संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों पुलिस की मदद से घर पहुंचे और उसे बचा लिया गया। महिला को घर से अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उसकी जान बचाई जा सकी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali