नकेल: नशे में बुलेट दौड़ा रहा युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चेकिंग…
बुलेट चालक पर ना ड्राइविंग लाइसेंस, ना बाइक पर नंबर
रैश ड्राइविंग करने पर दो अन्य युवकों की स्कूटी भी सीज

अल्मोड़ा। कॉर्बेट हलचल
अल्मोड़ा शहर में शुक्रवार को यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे तीन युवक इंटरसेप्टर की कार्यवाही का निशाना बने। नशे में बाइक चला रहे एक युवक को तो पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉   सच हुआ ‘ऑपरेशन कालनेमी’ का कमाल, प्रेमजाल का जाल बिछाने वाला गिरफ्तार


शुक्रवार 2 सितंबर को इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत अपनी टीम के साथ कैंट रोड अल्मोड़ा पर चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल जो बहुत तेज गति दौड़ाई जा रही थी, को रोककर चेक किया और वाहन चालक का एल्कोमीटर टेस्ट किया तो वाहन चालक दीपक कार्की पुत्र राजेंद्र सिंह कार्की निवासी चौनली, विश्वनाथ अल्मोड़ा शराब के नशे में मिला, उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-हल्द्वानी सनसनीखेज निर्दयी कत्ल का खुलासा, इस वजह से हुई मासूम की हत्या, देखिये वीडियो


दूसरी ओर, कैंट एरिया में चैकिंग अभियान के दौरान ही बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेट के रैश ड्राइविंग कर रहे युवको पर कार्यवाही करते हुए 2 स्कूटी  सीज की गई।

Ad_RCHMCT