अग्निवीर भर्ती के लिए पसीना निकाल रहे युवा।।

ख़बर शेयर करें -

चौखुटिया (गगेश जोशी) केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं का उत्साह देखते बन रहा है विकासखंड के लगभग 70युवा मुख्य मोटर मार्गो में दौड़ कर फौज की भर्ती होने का सपना देख रहे हैं,पूर्व की भर्तियों मैं सफल होने के बावजूद भी समय पर परिणाम नहीं आने के बावजूद अब एकमात्र अग्निवीर बनकर देश की सेवा करने का जज्बा मुख्य मोटर मार्ग में तपती धूप मौसम के समयानुसार बदलते मिजाज के बावजूद दौड़ते बच्चों का जज्बा देश की सेवा के साथ कहीं ना कहीं परिवार में रोजगार की तलाश का भी जरिया मानकर युवा मेहनत कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- हल्द्वानी में तेज रफ्तार वाहन ने युवक को कुचला, चालक फरार

युवाओं का कहना है कि भले ही हमने आर्मी भर्ती मैं पहले प्रयास किया था फिजिकल से लेकर मेडिकल तक निकलने के बावजूद लिखित परीक्षा नहीं हुई।

1-रोहित किरौला- विकासखंड में लगभग 70 युवा हैं जो थल सेना के फिजिकल ,मेडिकल मैं निकल गए थे लेकिन परीक्षा स्थगित होने से अब अग्निवीर की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को नैनीताल पुलिस एसओजी ने किया गिरफ्तार

2-तुषार बिष्ट- रोजगार के साथ देश सेवा की प्रेरणा अग्निवीर में भर्ती होने के बाद मिलेगी दौड़ के साथ कोचिंग भी कर रहा हूं शुरू से फौज में जाने का लक्ष्य है।

3-भाष्कर किरौला- प्रतिदिन 10 से 15 किलोमीटर दौड़ लगाकर अग्निवीर में भर्ती की तैयारी कर रहा हूं पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं के लिए कम समय में अच्छा रोजगार है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- इन जगहों में बालिकाओं से छेड़छाड़ करते हैं नशेड़ी युवक

4-मुकेश मेहरा-अग्निवीर के तहत हर नौजवान को रोजगार मिलेगा भविष्य में भी आगे अन्य संस्थानों में रोजगार मिल सकता है अग्निवीर में भर्ती के लिए तैयारी करने के साथ ही अन्य युवाओं को भी प्रेरित कर रहा हूं