अपनी जान की परवाह ना करते हुए रवि कश्यप को बचाने वाले सन्नी कश्यप को किया गया सम्मानित।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रणजीत रावत द्वारा कांग्रेस कार्यालय रामनगर में सन्नी कश्यप किशोर को सम्मानित किया गया। जिसने 9 अगस्त 2020 को रवि कश्यप नामक युवक की अपनी जान की परवाह किए बिना कोसी नदी के तेज बहाव से उसकी जान बचा कर अदम्य साहस का परिचय दिया था।
रणजीत रावत ने कहा कि सन्नी कश्यप किशोर ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोसी नदी से युवक की जान बचाई इसीलिए आज हमने सन्नी कश्यप को सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि के साथ ही हमने माननीय मुख्यमंत्री जी को भी एक पत्र लिखा है कि इस बच्चे का नाम उत्तराखंड सरकार की तरफ से महामहिम राष्ट्रपति द्वारा दिए जाने वाले जीवन रक्षक पुरस्कार जो 26 जनवरी को बहादुर बच्चों को दिए जाते हैं उसमें इसका नाम भेजा जाए। सम्मानित करने वालों में नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, अनिल अग्रवाल खुलासा, दीप पांडे, अतुल अग्रवाल, दीपक मसीह, सुमित शर्मा, विनय पडलिया, महेंद्र आर्य, महेश पान्डे वीरेंद्र लटवाल, मोइन खान, आफाक हुसैन आदि लोग मौजुद रहे।