अवैध तमंचे और एक जिन्दा कारतूस के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – समीपवर्ती पीरुमदारा पुलिस ने पलविंदर सिंह उर्फ रवि पुत्र दिल वार सिंह निवासी -हिम्मतपुर मंदिर के पास पीरुमदारा रामनगर के कब्जे से भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम के पास पीरुमदारा से एक तमंचा 315 बोर एक जीवित कारतूस तथा ₹6380 बरामद किए हैं ,पुलिस ने पकड़े गए पलविंदर सिंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ,पुलिस टीम के साथ पीरुमदारा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा, उप निरीक्षक डिप्टी सिंह आदि उपस्थित थे।

Ad_RCHMCT