कोरोना अपडेट-मंगलवार के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 485 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आए ,वहीं 289 मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – मंगलवार के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 485 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 16014 हो गया है जिसमें से 11201 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। मंगलवार को 289 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। आज बागेश्वर में 6, चंपावत में 6,देहरादून में 120, हरिद्वार में 126, नैनीताल में 39, पौड़ी में 10,रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 38, ऊधमसिंह नगर में 90 और उत्तरकाशी में 40 मामले सामने आए हैं।देखिये आज का हैल्थ बुलेटिन।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का बजट सत्रः दून में इस दिन से संचालित होगा सत्र