देहरादून
उत्तराखंड राज्य में आज 468 में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 88844 हो गया है जबकि आज 271 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं शुक्रवार तक राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 5510 लोग इस संक्रमण से पीड़ित लोग आज भी अपना इलाज करा रहे हैं जबकि आज पांच लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है तथा राज्य का रिकवरी रेट 90,88 हो गया है।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 2,बागेश्वर में 5, चमोली में 10 तथा चंपावत में आज कोई भी मरीज संक्रमण का नहीं मिला है जबकि आज भी सबसे अधिक 160 लोग देहरादून 26 हरिद्वार तथा नैनीताल में 110 लोगों में यह संक्रमण पाया गया है इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल में 21 पिथौरागढ़ में 52 रुद्रप्रयाग में 12 टिहरी गढ़वाल में 23 तथा उधम सिंह नगर में 23 एवं उत्तरकाशी में 24 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है इस तरह आज 468 नए केस मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 88844 हो गया है ।देखिये हैल्थ बुलेेेटिन।