देहरादून-कोविड19 अपडेट राज्य मे आज 6 की मौत 205 नये मामले 305 हुए डिस्चार्ज देखिये अपने जिले का हाल।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून
उत्तराखंड राज्य में आज कोरोना संक्रमण के नाम से एक राहत भरी खबर है आज राज्य में 205 नए संक्रमित मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 89850 हो गया है जबकि आज इस संक्रमण से 6 लोगों की मौत हुई है वही आज 305 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं साथ ही आज तक 5511 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं ।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सोमवार को बुलेटिन के अनुसार आज दो जनपद ऐसे रहे जिसमें कोई भी इस संक्रमण का मरीज नहीं मिला जबकि बागेश्वर में चार चमोली में 7 चंपावत में 13 तथा देहरादून में 83 हरिद्वार में 20 नैनीताल में 36 पौड़ी गढ़वाल में आठ पिथौरागढ़ में तीन टिहरी गढ़वाल में दो उधम सिंह नगर में 17 तथा उत्तरकाशी में 12 लोगों में यह संक्रमण पाया गया जबकि आज रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में कोई इस संक्रमण का मरीज नहीं मिला इस तरह राज्य में आज 205 नए मरीज मिलने के साथ यह आंकड़ा बढ़कर के 89850 हो गया है जबकि आज तक 1489 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है ।