देहरादून
उत्तराखंड राज्य में आज 162
कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 95354 हो गया है जबकि आज 4लोगों ने इस संक्रमण के चलते दम तोड़ा है वही आज 283 लोग विभिन्न अस्पतालों से अपना इलाज करा कर घर पहुंचे हैं उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज तक 1876 लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं । राज्य मे कुल 90547 लोग क़ोरोना को मात दे चुके है ।वहीँ कोरोना से ठीक होने वालो का रिकवरी रेट बढ़कर 94.96 % हो गया है, राज्य मे अब तक कोरोना वायरस ने कुल 1626 लोगों की जान ली है
जनपदों में यदि नजर डाली जाए तो आज भी सबसे अधिक 67 मरीज देहरादून जनपद में पाए गए हैं जबकि अल्मोड़ा में 4 बागेश्वर में 1
हरिद्वार में 21 नैनीताल में 54 पिथौरागढ़ में 3 रुद्रप्रयाग में 1 उधमसिंह नगर में 4 उत्तरकाशी में 2 चमोली मे 2 चम्पावत मे 1 पौड़ी गढ़वाल मे 0 टिहरी गढ़वाल में 2 संक्रमित मरीजों के राज्य में आज 162 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जिससे राज्य में आंकड़ा बढ़कर 95354 हो गया है