देहरादून-कोविड19 उत्तराखंड के आज के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 881 संक्रमित सही होकर घर गये।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – सोमवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज उत्तराखंड में 510 लोग संक्रमित आने से अब तक आंकड़ा 51991 पहुंचा है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज बागेश्वर में 2 चमोली में 17 चंपावत में 16 देहरादून में 204 हरिद्वार में 116 नैनीताल में 40 पौड़ी में 5 पिथौरागढ़ में 13 रुद्रप्रयाग में 12 तथा टिहरी में 1 उधम सिंह नगर में 56 उत्तरकाशी में 28 कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिले हैं। इस तरह आंकड़ों को देखा जाए तो अभी तक 669 लोगों की मौत इस संक्रमण से हो चुकी है। जबकि 42368 लोग स्वास्थ्य लाभ कर चुके हैं ,इसके अलावा 8701 लोग विभिन्न कोविड सेंटर से इलाज करा रहे हैं।देखिये आज का उत्तराखंड का हैल्थ बुलेटिन।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने से बारिश और बर्फबारी में कमी, जल संकट की आशंका