नैनीताल-स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र मे स्वास्थ सेवा प्रोफेसनल के रूप में रोजगार के लिए इस लिकं पर इतनी तारीख तक करा सकते हैं पंजीकरण।।

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत जनपद मे कोविड19 महामारी के दृष्टिगत स्वास्थ सेवा क्षेत्र में स्वास्थ सेवा प्रोफेसनल की उपलब्धता बनाये रखने के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार एवं परियोजना निदेशक उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन द्वारा जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, होम हैल्थ सहयोगी, मेडिकल उपकरण टैक्नोलाॅजी असिस्टेंट, इमरजैन्सी मेडिकल टैक्नीशियन बेसिक, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट एडवांस (क्रिटिकल केयर) तथा प्लेबोटोमिस्ट मे शार्ट टर्म प्रशिक्षण दिया जाना है। कार्यक्रम की अवधि नये अभ्यिर्थियों हेतु 21 दिन तथा पूर्व प्रशिक्षित अभ्यिर्थियों जिन्होने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण लिया हो या अन्य कोई चिकित्सा क्षेत्र मे प्रशिक्षण लिया हो को 07 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अब ऑटो का इंतजार करना हुआ खत्म, रामनगर में हिटो हिट एप लॉन्च

जानकारी देते हुये जिला सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गडिया ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त मंाग के अनुसार ट्रेनिंग कोर्स का संचालन प्रधानमंत्री कौशल विकास अथवा प्रधानमंत्री कौशल केन्द्रों किया जायेगा। उन्होने बताया कि ट्रेनिंग के पश्चात तीन माह की आॅनजाब ट्रेनिंग जनपद के राजकीय पीएचसी एव सीएचसी व अन्य चिकित्सालयो मे दी जायेगी। उन्होने बताया जो अभ्यर्थी प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रतिभाग करना चाहते है तो वे आगामी 03 जून तक लिंक http://tinyurl.com/covidskillingntl पर पंजीकरण करा सकते है तथा अधिक जानकारी के सेवायोजन कार्यालय नैनीताल दूरभाष 05942-236087 अथवा ईमेल emp9821@rediffmail.com पर सम्पर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  मनसून के बाद जंगलों में सजी रहे तैयारियां, कॉर्बेट में लौटेगा पर्यटकों का हुजूम!

Ad_RCHMCT