हल्द्वानी – जनपद नैनीताल में चलाएं जा रहे निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत आज दिनांक 22/01/2021 को मुखानी पुलिस टीम म0उ0नि0 मंजू ज्याला , कानि० विरेंद्र रावत व कानि० जगदीश राठोड़ ने अवैध गैस कालाबाजारीयो और अवैध गैस भंडार की सूचना पर पूर्ति निरीक्षक श्री रवि सनवाल को साथ लेकर कमलुवागांजा रोड़ पर बोरा मैकेनिक की दुकान पर छापामारी की तो दुकान की आड़ में अवैध गैस रिफिलिंग करते अभियुक्त खुशाल सिंह पुत्र बच्ची सिंह बर्गली निवासी स्टील फैक्ट्री थाना मुखानी को अवैध गैस रिफिलिंग करते गिरफ्तार किया । अभियुक्त द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर से एक पाइप दुकान के अन्दर से निकाल कर टेम्पू में जोड़ कर रिफिलिंग कर घरेलू सिलेंडर की अवैध कालाबाजारी की जा रही थी तथा अभियुक्त के कब्जे से 04 सिलेंडर , एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक फूट पम्प, एक रेगूलेटर, रिफिलिंग उपकरण आदि सामान बरामद किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग FIR No.-29/2021 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम,1955 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।