हल्द्वानी
अब विवाह एवं अन्य उत्सवों में सड़क पर बैंड बाजा बजा कर रास्ते मे अवरोध उत्पन्न करना पड़ेगा महंगा।
पुलिस ने वैवाहिक समारोह में शर्तों का उल्लंघन करने पर 20 25 लोगों पर रोड जाम करने का मुकदमा किया दर्ज ।
पुलिस ने भोला दत्त बैलाव 20-25 अन्य निवासी शिवालिक बिहार फेश-2 शीशमहल काठगोदाम के खिलाफ कोलटैक्स से 500 मीटर पनचक्की की ओर कैनाल रोड काठगोदाम मे बारात के दौरान जाम लगाने पर की कार्यवाही।
पुलिस के अनुसार उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा दिये पुलिस द्वारा थाने से दी गयी विवाह समारोह अनुमति की शर्तों का उल्लघंन किया जा रहा था व सड़क में बैण्ड बाजों के साथ बारतियों के द्वारा रोड को जाम किया गया था जिसके कारण स्थानीय लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था उ0नि0 देवेन्द्र सिह बिष्ट के द्वारा यातायात व्यवस्था को बनाये रखने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु भोला दत्त बैलाव 20-25 अन्य निवासी शिवालिक बिहार फेश-2 शीशमहल काठगोदाम नैनीताल के द्वारा यातायात बाधित किये जाने व विवाह समारोह की अनुमति में दिये गये शर्तो का उल्लघंन किये जाने पर थाना काठगोदाम में भोला दत्त व 20-25 अन्य लोगों के विरूद्व मुकदमा अपराध संख्याः- 264/2020 धाराः- 341 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।