बीएसएनएल मोबाइल टावर के ठप्प होने से नाराज लोगों ने कार्यालय में मौजूद अफसरों का घेराव करके दस दिनों में कार्यवाही न होने पर दी तालाबंदी की चेतावनी।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर
बीएसएनएल मोबाइल टावर के ठप्प होने से नाराज लोगों ने कार्यालय में मौजूद अफसरों का घेराव करके दस दिनों में कार्यवाही न होने पर तालाबंदी की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि पीएनजी महाविद्यालय के समीप लखनपुर स्थित मोबाइल टावर बिजली जाते ही बन्द हो जाता है। पम्पापुरी, भरतपुरी, टेढ़ा रोड, दुर्गापुर और आसपास के हजारों उपभोक्ताओं के मोबाइल सेट खिलौना बन जाते हैं। पहले मौखिक तौर पर शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अफसरों द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर आज महाप्रबंधक के नाम खुला खत दिया गया है, जिसमें दस दिनों के भीतर कार्यवाही शुरू न होने पर रामनगर बीएसएनएल कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी गयी। भाजपा नेता व पम्पापुरी लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष गणेश रावत, यशपाल रावत के नेतृत्व में पहुंचे क्षेत्रवासियों ने कार्यालय में मौजूद जेटीओ आरके चौहान को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी और कहा कि अफसरों की हीलाहवाली के कारण ही बीएसएनएल निजी कंपनियों के मुकाबले पिछड़ रहा है। इस दौरान गणेश रावत, यशपाल रावत, कमल जोशी, धीरेंद्र नेगी आदि लोग मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT