देहरादून – बुधवार को आये हैल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 535 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 16549 पहुंच गया है। आज 323 लोग डिस्चार्ज होने के बाद डिस्चार्ज होने वाले लोगों का आंकड़ा 11524 पहुंच गया है। जबकि 219 लोगों की अब तक राज्य में मौत हो चुकी है और अभी 4749 एक्टिव हैं। बुधवार के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज नए मामलों में बागेश्वर में 13, चमोली में 22, चंपावत में 20, देहरादून में 170, हरिद्वार में 80, नैनीताल में 81, पौड़ी गढ़वाल में 25, पिथौरागढ़ में 7, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 36, उधम सिंह नगर में 64 और उत्तरकाशी में 15 नए मामले सामने आए हैं।देखिए आज का हैल्थ बुलेटिन।