बेतालघाट/नैनीताल – प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने बेतालघाट पहुॅचकर बेतालेश्वर सेवा समिति द्वारा नव निर्मित वृद्धाश्रम, अनाथालय, शिवालय मन्दिर, एम्बुलैंस सेवा, पटोरी पार्क व अम्बेडकर मूर्ति का वैदिक मंत्रों के बीच लोकार्पण किया साथ ही प्रभु प्रेम आयुष धाम कार्य का शिलांयास भी किया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राहुल अरोरा द्वारा राज्यपाल को प्रतीक चिन्ह व साल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने बेतालेश्वर सेवा समिति द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए जनता से समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों से प्रेरणा लेने को कहा। उन्होंने वृद्धाश्रम का नाम माता घर व अनाथालय का नाम भैया-बहन घर रखने को कहा। श्रीमती मौर्य ने कहा कि हमें हर बात के लिए सरकार की तरफ नहीं देखना चाहिए, स्वयं सेवियों का सहयोग व हाथ बंटाकर उनसे लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के क्षेत्र में जो कार्य किये जा रहे हैं, वे सराहनीय हैं। समिति द्वारा क्षेत्र के बच्चों, महिलाओं के लिए कोचिंग, कैरियर काउंसिलिंग, संगीत प्रशिक्षण, सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण कार्य किये जा रहे हैं, उनका महिलाऐं एवं विद्यार्थी लाभ उठाकर स्वरोजगार अथवा रोजगार की ओर कदम बढ़ायें।
श्रीमती मौर्य ने बेतालघाट में बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति स्थापना पर समिति की सराहना की व क्षेत्र वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्रवासियों को बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर ओडाबास्कोट नहीं जाना पड़ेगा। क्षेत्र की जनता उनकी जयंती यहीं मना सकती है।
समिति के अध्यक्ष राहुल अरोरा, सचिव दीप रिखाड़ी ने बताया कि आयुष धाम के अन्तर्गत 256 नाली भूमि पर 39 प्रकार की जड़ी बूटी उगायी जायेंगी। इसकी प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग की व्यवस्था भी यहीं पर की जायेगी।
कार्यक्रम में बेतालेश्वर सेवा समिति द्वारा गरीब जनता को निःशुल्क कम्बल वितरित किये गये। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जनता ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया।कार्यक्रम में महंत रविशंकर महाराज, मूर्ति महाराज, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश चन्द्र भट्ट, दर्जा मंत्री राजेश कुमार, पीसी गौरखा, नगर पालिका अध्यक्ष भवाली संजय वर्मा, रणदीप पोखरिया, नरेन्द्र जी, इन्दर सिंह रावत, अरविन्द कनोजिया, अम्बा दत्त आर्य, दिलीप बोरा, प्रताप बोरा, बेतालेश्वर सेवा समिति के सचिव दीप रिखाड़ी, कोषाध्यक्ष रमेश चन्द्र तिवारी, सदस्य हरीश चन्द्र, शंकर जोशी, माही, भूपेन्द्र जीना, तारा भण्डारी, मोहित बिष्ट सहित जिलाधिकारी सविन बंसल, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी, अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, महाप्रबन्धक शुगर मिल प्रकाश आर्य, महाप्रबन्धक केएमवीएन अशोक जोशी, उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन सहित अनेक गणमान्य लोग एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।