चौखुटिया में 14 पेटी अवैध शराब संग तीन गिरफ्तार
-बरामद किये गये शराब की कीमत करीब 81 हजार 600 रुपये आंकी गई।
-तीनों तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा
चौखुटिया,( गणेश जोशी) – कोरोना कर्फ्यू के दौरान मादर्थ पदार्थों की रोकथाम और तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। चौखुटिया पुलिस ने 14 पेटी अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से बरामद की गई शराब की कीमत 81 हजार 600 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार चौखुटिया पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग मामलों में आरोपी इंदर सिंह पुत्र रतन सिंह, निवासी ग्राम नैणी पोस्ट टैटूड़ा तहसील गैरसैंण जनपद चमोली को वाहन संख्या यूके 18 एम 5612 से अवैध रूप से चार पेटी अंग्रेजी शराब कीमत 28,800 बरामद किया गया। वहीं दूसरे मामले में वाहन संख्या यूके 18 टीए 1135 में सवार विक्रम सिंह पुत्र स्व. अमर सिंह उम्र, निवासी ग्राम कालीमाटी पोस्ट मालकोट थाना गैरसैंण, चमोली, और सिंह पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी ग्राम नैणी पोस्ट टैटूडा तहसील गैरसैंण, चमोली को वाहन में दस पेटी, कीमत 52800 परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन समेत महामारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर भेज भेजा गया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष अशोक कांडपाल, खीड़ा चौकी प्रभारी मनमोहन सिंह, कास्टेबल वीरेंद्र राय, दीपक कुमार, कुंदन सिंह बिष्ट, अनुज त्यागी शामिल रहे।


