रामनगर अच्छी खबर-कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी पर विभिन्न संघटनों ने किया स्वागत।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – कोविड-19 कोरोना बीमारी को शिकस्त देकर देवभूमि व्यापार मंडल के संरक्षक मनमोहन अग्रवाल जी के परिजनों के कौविड केअर सेंटर से घर आने पर सामाजिक, व्यापारिक संगठनों से जुडे प्रतिनिधियो ने गर्मजोशी से रानीखेत रोड पर स्वागत किया तथा माल्यार्पण कर बुके भेंट किये।इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने कहा कि कौविड 19 से ज्यादा खतरनाक उसकी दहशत है ।बीमारी में मरीज को सबसे ज्यादा जरूरत अपनों से तथा उसका उपचार कर रही टीम से होती है लेकिन कोरोना को लेकर जो माहौल बनाया गया उसने बीमार को अछूत बना दिया है । समाजवादी लोक मंच के मुनीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमित बीमारी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम उससे इतनी दूरी बना लें कि वह अपने को अकेला समझ ले , ऐसा करने पर संक्रमित मरीज शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर पड़ जाता है । देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनिंदर सिंह सेठी ने कोरोना के खिलाफ मिलजुल कर जंग छेड़ने की बात की तथा जो किसी कारणवश संक्रमित हो गए हैं उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है।। इस अवसर पर मौ0ताहिर ,बलविंदर सिंह कोहली, कपिल शर्मा ,दिगंबर सिंह बवाड़ी, लालमणि ,किरण आर्य, सुरेश लाल ,देवेंद्र सेठी ,सौरभ अग्रवाल आयुष ,प्रभात ध्यानी ,मनीष कुमार, मनिंदर सिंह सेठी आदि उपस्थित थे।