रामनगर – आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिशुपाल रावत के नेतृत्व में पार्वती कुंज कॉलोनी वासियों ने मुख्यमंत्री को सड़क निर्माण के लिए एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी रामनगर को दिया। जिसमें उन्होंने कहा की पार्वती कुंज, गणपति धाम कई आवासीय कॉलोनियों का मुख्य मार्ग पर जलभराव हुआ है, जिससे आने जाने में सभी को परेशानी है ,उसके साथ ही महामारी फैलने का डर अलग से है। ज्ञापन देने वालों में गिरीश सत्यवाली ,अर्जुनपाल, अनिल सक्सेना ,चंदन सिंह खाती, दर्शनी देवी डोगरा, मंजू रावत, कासंभरी देवी, ज्योति देवी ,सुनीता पोखरियाल, होशियार सिंह, मनोज बिष्ट, शंकर कनारी, राजेंद्र सिंह, रंगो सिंह ,गोपाल दत्त नैनवाल, विजेंद्र सिंह रावत आदि लोगों ने एसडीएम के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। आप नेता शिशुपाल रावत ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार मूलभूत सुविधाएं भी आम जनमानस को नहीं दे पा रही है।शिक्षा , स्वास्थ्य ,सड़क , बिजली ,पानी यह सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि आम जनमानस को सुविधा मुहैया करवाएं अगर सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो बड़ा आंदोलन करने के लिए जनमानस बाध्य होंगे।



