रामनगर -आम आदमी पार्टी रामनगर मे भी अपना कुनवा बढाने मे लगी है।आज आम आदमी पार्टी की लोगों ने शिशुपाल रावत के नेतृत्व मे विधिवत सदस्यता ग्रहण की जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनगर के सामाजिक कार्यकर्ता जुल्फीकार अली व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष उत्तराखंड आंदोलनकारी संघर्ष समिति के महासचिव नवीन नैथानी ने अपने साथियों के साथ आप की सदस्यता ली ।वहीं आप के शिशुपाल रावत ने सभी का स्वागत किया।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)