रामनगर – एम.पी.हिन्दू इ.का.रामनगर मे आज एन.सी.सी.आर्मी सीनियर डीविजन भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न की गई । कोविड 19 के कारण इस वर्ष भर्ती देरी से कराई गई सीनियर डीविजन एन.सी.सी.भर्ती हेतु कुल 102 छात्र -छात्राऐं प्रातः 7:00 बजे से ही खेल मैदान मे एकत्रित हुए थे। भर्ती हेतु छात्र छात्राओं का उत्साह भरपूर देखा गया। सर्वप्रथम छात्रों का कोविड गाईडलाइन के तहत तापमान मापा गया और फिर हाथ सेनेटाइजर किये गए ।
भर्ती हेतु छात्रों को छोटे छोटे समूहों में बाँटकर दौड़ कराई गई साथ ही कठिन शारिरीक दक्षता परिक्षण कराया गया तत्पश्चात कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल त्रिभुवन सिंह के निर्देशन मे बटालियन से आएं सूबेदार नन्दा बल्लभ पाण्डे एवं हवलदार भानू प्रताप, तथा हवलदार दया कृष्ण ने छात्रों का फिजिकल टेस्ट कुल 29 छात्र तथा 22 छात्राओं का एन.सी.सी.आर्मी हेतु चयन किया गया ।
इस अवसर पर विधालय के प्रधानाचार्य डा• दिग्विजय सिंह ,एनसीसी अधिकारी कैप्टन चंद्रशेखर मिश्रा, लेफ्टिनेंट डा. पंकज जैन ,सेकंड ऑफिसर जफर अली, थर्ड ऑफिसर अमित धारकिया ,सीनियर अंडर ऑफिसर ऋषभ उप्रेती, श्रुति हाल्सी,पूर्व सीनियर आरिश सिद्दीकी, वसीम सैफी, नीरज सती ,युवराज ,राहुल जोशी ,भास्कर, तरंग सिंह ,नीशू रावत और सीनियर कैडेट भी उपस्थित रहे