रामनगर-कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में गश्त कर रहे वन कर्मियों पर बाघ का हमला एक घायल।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में गश्त कर रहे वन कर्मियों पर बाघ ने हमला कर एक वनकर्मी को बुरी तरह से घायल कर दिया । वन कर्मियों द्वारा हवाई फायर करने पर किसी तरह से वन कर्मी को बाघ से छुड़ाया गया। घायल वन कर्मी को रामनगर के एक निजी चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के वनकर्मी वन दरोगा नवीन पपनै के नेतृत्व में बिजरानी रेंज में गश्त कर रहे थे। तभी फूलताल के पास घात लगाए बैठे बाघ ने वन कर्मियों की टीम पर हमला कर दिया। जिसमें बाघ ने वन कर्मी गोपाल सिंह अधिकारी को निशाना बनाया। इतने में अन्य वन कर्मियों ने हवाई फायर कर किसी तरह से गोपाल सिंह को बाघ के चंगुल से छुड़ाया। और घायल गोपाल को रामनगर के एक निजी चिकित्सालय पहुँचाया। जहाँ उसका उपचार चल रहा है। वही बिजरानी रेंज के रेंजर राजकुमार ने बताया कि बाघ ने घायल गोपाल के सर पर हमला किया है। वहीं उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।