रामनगर – भारतीय जनता पार्टी ने अटल बिहारी बाजपेयी जी की 96 जयंती को कोरोना योद्धा सम्मान समारोह के रूप में मनाया । मुख्य अतिथि विधायक दीवान सिह बिष्ट व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख रेखा रावत जी की गरिमामयी उपस्थित व ब्लाक अध्यक्ष वीरेन्द्र रावत की अध्यक्षता मेंसम्पन्न कार्यक्रम का सफल संचालन ग्रामीण महामंत्री बलदेव रावत ,हेम चन्द्र जोशी ने किया। कार्यक्रम का शुभ आरम्भ मुख्यअतिथि व विशिष्ठ अतिथि तथा मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर बंदेमातरम के साथ प्रारम्भ किया।
मुख्यातिथि विधायक दीवान सिह बिष्ट ने कोरोना योद्धा को सम्बोधित करते हुवे कहा कि भारत रत्न अटल पूव प्रधानमंत्री बिहारी बाजपेयी जी की 96 जयंती के अवसर पर कोरोना योद्धा को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त होना गर्भ का बिषय है हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि समाज मे अपनी सेवाएं प्रदान करने वालो को हम समाज के बीच लाकर अपने ग्राम सभा स्तर पर समानित करें। इससे समाजिक सेवा करने वालो का मनोबल तो बढ़ेगा ही वही समाजिक सेवा प्रदान करने वालों को नई ऊर्जा व प्रेणा प्राप्त होगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख रेखा रावत ने कोरोना योद्धाओं को सम्बोधित करते हुवे कहा कि कोरोनाकाल में आपलोगो की सराहनीय सेवाओ को समाज सदैव याद रखेगा
इस अवसर पर को आशा कार्यकर्ता, आँगन वाड़ी कार्यकत्री व पुलिस कर्मी तथा पत्रकार बन्धुओ को साल उड़ाकर कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मंडी परिषद चेयरमैन मान सिह अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र चौहान, किशोरी लाल ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निर्मला रावत, राकेश नैनवाल, जिला मंत्री हरीश बेलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य किरन रावत, नीमा नैनवाल, नन्दी देवी, राकेश अग्रवाल, नरेन्द्र शर्मा,चंदन सिह अधिकारी, सुबोध चमोली, मनमोहन बिष्ट, चन्दन सिह बिष्ट, विवेक सम्भल, सुरेश घुगत्याल, प्रकाश, थापा,घनश्याम शर्मा, पुरन सिह बिष्ट,रामभरोसे लाल डब्बल, शांति बिरिष्टनिया, सरिता महेरा, कपिल रावत, मान सिह,मुकेश रावत, राजेंद्र सेनी आदि उपस्थित रहे।