रामनगर – चार दिन पूर्व ग्राम छोई क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में अर्धनग्न हालत में युवक का शव मिला था। वहीं परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ आज रामनगर कोतवाली में पुलिस ने 302/201 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
बीते शुक्रवार को ग्राम छोई क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में इन्दर जोशी का अर्धनग्न हालत में शव बरामद हुआ था।मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी।मामले में शनिवार को ग्राम कंचनपुर छोई निवासी मृतक युवक इंदर जोशी के भाई नवीन चंद्र जोशी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गौतम पांडे का जन्मदिन 23 दिसंबर को था, जबकि 24 की रात को कंचनपुर छोई स्थित सुरेश चंद्र जोशी के ढाबे पर जन्मदिन पार्टी में रखी थी। जिसमें उसका भाई इंदर जोशी,विजय रावत, धीरज मेहरा उर्फ बंटी, सूरज जोशी व ढाबे का कुक था।शुक्रवार सुबह गौतम पांडे का फोन आया कि उसका भाई होटल के पास गंभीर हालत में पड़ा है।वहां जाकर देखा तो उसका भाई अंडर वियर व बनियान में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था। आरोप लगाया कि उसके दोस्तों ने भाई की हत्या कर वहीं छोड़ दिया और साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया।वही इस मामले में कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि तहरीर के आधार पर गौतम पांडे, विजय रावत, धीरज मेहरा उर्फ बंटी, सूरज जोशी और एक अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


