रामनगर – अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शनिवार प्रभारी निरीक्षक रामनगर आशुतोष कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति निवासी सावल्दे पूर्व रामनगर को छोटा हाथी टेंपो से कुल 09.376 किलोग्राम गांजा तस्करी करते हुए केमू बस स्टेशन नया कोसी पुल के पास के साथ से गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में कोतवाली रामनगर में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 474/2021 धारा- 8/20/60 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम में
01- उप निरीक्षक अनिल आर्या
02-उप निरीक्षक मनोज कुमार
03-आरक्षी गगन भंडारी
04- आरक्षी हेमंत सिंह
05- आरक्षी अशोक कंबोज
06- आरक्षी नरेश परिहार
सम्मिलित रहे।