रामनगर – जश्न ए बचपन के तहत आज हाथीखानी मोहल्ला, गैस गोदाम के नजदीक स्कूली बच्चों को थियेटर की जानकारियां दी गयी।कार्यक्रम की शुरुआत आजादी के आंदोलन के पहले विद्रोह 1857 के अजीमुल्ला खां द्वारा लिखित गीत हम हैं इसके मालिक से हुई।उसके बाद अभिनय ग्रुप के ललित बिष्ट ने बच्चो के रंगमंच की गतिविधि करवाई,जिसमे सबसे पहले शरीर नियंत्रण और वॉक पर काम हुआ,फिर उसके बाद सांस नियंत्रण और मॉड्यूलेशन पर काम हुआ, उसके बाद बच्चो को कुछ दिमागी खेल कराए गए,जिसने उन्होंने सामूहिकता के साथ काम करना सीखा, और अंत में कुछ इम्प्रोवाइजेशन हुए,जिसने बहुत सारी छोटी छोटी कहानियों पर काम हुआ, नाटक के बेसिक नियम भी बताये गए।कार्यक्रम के दूसरे चरण में कविता कैसे बोली जाय के बारे में बताया गया।कार्यक्रम के तीसरे चरण में प्रख्यात पक्षीविद सालिम अली के नाम से बच्चों के लिए के पुस्तकालय खोला गया।इस दौरान नवेंदु मठपाल,जीतपाल कठैत,गीतांजलि बेलवाल, माहम अली, जगदीश बेलवाल,सुतप हालदार,दानिया, अबुजर,आरसी नसीम मौजूद रहे।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)