रामनगर – जिम कॉर्बेट टैक्सी ऑपरेटर्स सोसायटी द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लगातार डीजल व पेट्रोल के दामों में की जा रही बढ़ोतरी को लेकर टैक्सी किराए में बढ़ोतरी करते हुए नई रेट लिस्ट जारी कर दी है। सोमवार को रामनगर हल्द्वानी प्राइवेट बस अड्डे के समीप स्थित कार्यालय में होटल एंड रिसोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि सिंह मान व कोतवाल अबुल कलाम एवं टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष महबूब आलम ने संयुक्त रूप से टैक्सी किराए की नई रेट लिस्ट जारी कर दी है ।यूनियन के अध्यक्ष महबूब आलम ने बताया कि सरकार द्वारा लगातार डीजल पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी से टैक्सी चालकों व स्वामी के आगे आर्थिक संकट गहराने लगा है उन्होंने कहा कि रामनगर क्षेत्र पर्यटन से जुड़ा हुआ है तथा यहां पर भारी संख्या में देश व विदेश से पर्यटक आते हैं लेकिन यात्रियों व पर्यटकों द्वारा उन्हें पूर्व की भांति किराया दिया जाता है जिस कारण वह अपने वाहनों का टैक्सी भी जहां एक ओर जमा नहीं कर पा रहे हैं तो वही उनका आगे रोजी रोटी का संकट भी पैदा हो गया है जिसको लेकर उन्होंने किराए में बढ़ोतरी की है उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित किराए से ज्यादा कोई भी टैक्सी चालक किराया वसूल का है तो शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी वहीं उन्होंने यूनियन की तरफ से रामनगर क्षेत्र में भारी संख्या में शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राएं आती हैं लेकिन शाम को देर होने के कारण टेंपो बस की सुविधा ना मिलने से उन्हें अपने घर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा कि ऐसी सभी छात्र छात्राओं को घर छोड़ने के लिए उनकी यूनियन से निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान रिहान खान, सभासद तनुज दुर्गापाल, अनुज दुर्गापाल, टेंपो यूनियन अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ, अरशद, गगनदीप, रशीद खान,चंदन नेगी,इसरार, दानिश,मोहन बिष्ट, हरेंद्र बिष्ट, मौहम्मद सिकंदर,पवन तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।