रामनगर – दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के रामनगर पहुंचने पर प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत के नेतृत्व मे आम आदमी पार्टी के पीरुमदारा कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया। जिसमें शिशुपाल रावत ने मनीष सिसोदिया को तलवार स्मृति चिन्ह भेंट की तथा अनिल सक्सेना व रणबीर रावत ने पगड़ी भेंट कर स्वागत किया।स्वागत करने वालों में रवि रावत एडवोकेट ,जगतपाल, नवीन नैथानी, खुर्शीद आलम आदि प्रमुख रूप से रहे। महिलाओं में स्वागत करने वालों में मंजू रावत ,किरन रावत, रेनू रावत ,किरण शर्मा, सुनीता रावत ने पहाड़ी वेशभूषा में तिलक लगाकर मनीष सिसोदिया का स्वागत किया। वहीं उनका कार्यक्रम 2 घंटे विलंब रहा क्योंकि सुबह कोहरा होने के कारण पीरुमदारा कार्यालय में लेट पहुंचे।लेकिन कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने लायक था। हजारों की संख्या में युवा, महिलाएं, बुजुर्गों ने शिरकत की इससे पहले गौरव रावत, तेजपाल रावत, नितिन कंडारी की अगुवाई में मोटरसाइकिल का काफिला उनके स्वागत में आगे-आगे चल रहा था।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)