रामनगर-नदी मे बह जाने से 10 वर्षीय बालक की मौत,परिवार में मचा कोहराम।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – मुरादाबाद से गर्जिया घूमने आये परिवार के एक बच्चे की डूबने से हूई मौत परिवार में मचा कोहराम।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गर्जिया घूमने आये मुरादाबाद से परिवार सहित गर्जिया के झूला पुल के पैर फिसलने से बालक नदी मे जा गिरा। इसी दौरान बच्चा तेज बहाव में बह गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद झूला पुल से 500 मीटर दूर शव बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः ट्रेन के शौचालय में मिला सात माह का भ्रूण,  मचा हड़कंप

गर्जिया चौकी प्रभारी मनोज नयाल ने बताया की 500 मीटर दूर शव बरामद कर लिया गया है।उन्होंने बताया की बालक का नाम मोहम्मद अली उम्र लगभग 10 वर्ष पिता का नाम (बबलू) बुध बाजार मुरादाबाद है।मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

Ad_RCHMCT